छत्तीसगढ़दुर्ग जिला

हेल्थ वर्कर सहित 11 नए कोरोना मरीज मिले

शनिवार को जिले में हेल्थ वर्कर सहित 11 नए कोरोना मरीज मिले हैं। पहले मिले एक पाजीटिव मरीज की मौत भी हुई है। नए मरीजों से अबतक मिले कुल मरीजों की संख्या 96 हजार 21 हो गई है। इसमें 93 हजार 966 मरीजों की रिकवरी और 1787 की मौत हो जाने से एक्टिव मरीज मात्र 257 रह गए हैं। कुल मौतों में शनिवार की 1 मौत शामिल हैं।

एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पिछले 5 दिनों से 250 के आस-पास ठहरा है। संक्रमण दर फिर 1 % से नीचे आई है। शनिवार को कुल 24396 सैंपल लिए गए थे। इनकी जांच करने पर 11 संक्रमित मिले हैं। पिछले 15 दिनों से संक्रमण दर 1 % के आस-पास रह रही है। दूसरी बार 0.5 % से नीचे मिली है। पिछले सात दिनों में जिले में मात्र 3 कोविड डेथ हुई है। 13 जून से लेकर 19 जून के बीच मौतों का आंकड़ा पिछली तारीखों की तुलना में काफी कम हो गया है।

इसमें भी 13, 15,6 और 17 जून को एक भी मौत नहीं हुई है। फिलहाल अनलॉक के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमण काबू में हैं। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता बताई जा रही है। रोजाना जिले में लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। वर्तमान में एंटीजन टेस्ट में ज्यादातर लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही।

advertisement
advertisement
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button